gtag('config', 'UA-178504858-1'); इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का ब्लॉक दुद्धी में आयोजन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारखेती-किसानी

इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का ब्लॉक दुद्धी में आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

  • दुद्धी में प्रगतिशील कृषक ने गोमूत्र से उन्नत खेती के गुर बताए।

दुद्धी सोनभद्र अत्याधुनिक इफको नैनो यूरिया (तरल)तकनीक पर आधारित गुणवत्ता युक्त, उर्वरक क्षमता में दक्ष, सभी फसलों के लिए पर्यावरण के लिए अनुकूल समृद्ध अन्नदाता( किसान) के उत्तरोत्तर प्रगति के सरकार की मंशाअनुसार ब्लॉक सभागार विकासखंड दुद्धी में सहकार से समृद्ध अन्नदाता बने इसके लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

समृद्ध किसान गौरी शंकर कुशवाहा,व सुशील यादव द्वारा शुगर फ्री आलू व काला धान , सरसों आदि की उन्नत खेती के लिए गोमूत्र के संरक्षण से अत्याधुनिक खेती कर जमीन की उपजाऊ क्षमता का हो रहें यूरिया, डी ए पी आदि प्रयोग से जमीन की उपजाऊ क्षरण को समय रहते रोकने की बात कहीं l जनपद सोनभद्र चार और जंगल पहाड़ नदियों से घिरा है जहां जंगल की औषधि युक्त पत्तियों के उर्वरक के रूप में प्रयोग व गोमूत्र के संरक्षण से उन्नत जैविक खेती का शानदार गुर किसान गोष्ठी में बताया गया l यूरिया डीएपी आदि का प्रयोग अगर यूं ही जारी रहा तो 40 वर्षों बाद अन्न का महा संकट विश्व में खड़ा होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय,व भाजपा नेता राजन चौधरी,रहें l

इस मौके पर शेषमणि चौबे, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी सोनभद्र अजय प्रताप सिंह व अपर जिला सहकारी अधिकारी दुद्धी डॉ सुरेश कुमार राय , सहित सेवानिवृत्त सचिव मथुरा प्रसाद यादव, सहायक विकास अधिकारी दुद्धी, आदि द्वारा भी इफको नैनो यूरिया ( तरल ) का प्रयोग कर जैविक खेती को बढ़ावा देने की वकालत विशिष्ट जनों द्वारा की गई l कार्यक्रम से लाभान्वित प्रगतिशील किसान शिव नारायण सिंह, दीप नारायण, अरुण कुमार, संतोष कुमार पंकज जयसवाल आदि लोग हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close