आदिवासी अंचलों में रेलवे ब्रिज को लेकर ग्रामीणों ने भरी हुंकार,सुनवाई नहीं होगी तो करेंगे रेल लाइन जाम।

डाला – सोनभद्र ⁄ अनिल कुमार अग्रहरि ⁄ सोन प्रभात
- आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी ग्रामीण सुविधाओ से बंचित।
डाला सोनभद्र। हाथीनाला अंतर्गत जोगिडीह रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों की वजह से उग्र ग्रामीणों ने आज हुकार भरी । वही बताया कि यदि हम सभी की आवाज नही सुनी गई तो करेंगे रेलवे लाइन जाम। हाथीनाला थाना के ग्राम पंचायत बेलहथी में पानी और रेलवे लाइन की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने एकजुट होकर नारे लगाने शुरु कर दिए। बताया कि जोगिडीह रेलवे लाइन के पास प्लेटफॉर्म नही बना था जिससे गांव के लोग साइकिल ,मोटर साइकिल से किसी तरह उस पार हो जाया करते थे। वही रेलवे लाइन के दोहरी करण व सुन्दरी करण को लेकर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बनना शुरु हो गया। जिससे साइकिल, मोटरसाइकिल भी अब पार नही हो पाती जबकि रेलवे स्टेशन से लगभग 5 से 6 किलोमीटर से आदिवासी ग्रामीण परिवार पैदल चल कर स्टेशन तक पहुंचता है। तथा वहां से 9 किलोमीटर पैदल चलने के बाद तो बस टेम्पू के सहारे से दवा इलाज व बाजार पहुंचता हैं समस्या तो तब खड़ी हो जाती है जब स्टेशन पर कभी पैसेंजर ट्रेन, तो ज्यादातर माल गाड़ी खड़ी रहती है।
ऐसे में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। जहां खतरे का डर हमेशा बना रहता है कि नीचे से जाते समय ट्रेन चल न दें। ग्रामीणों ने बताया कि हम सब रेलवे लाइन पर ब्रिज लगाए जाने की मांग करते हैं। जिससे बीमार व्यक्ति को मोटरसाइकिल के सहारे हॉस्पिटल तक पहुचाया जा सके। इस समय तो किसी बीमार ब्यक्ति को चारपाई पर लादकर रेलवे स्टेशन तक लाते है तब कही जाकर एम्बुलेंस का सहारा मिल पाता है।