मुख्य समाचार
कुदरी में सामुदायिक शौचालय नहीं खुल रहा समय से, ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

लिलासी/ सोनभद्र – रविकांत गुप्ता – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के कुदरी ग्राम सभा सामुदायिक शौचालय समय से नही खुलने पर, लोगों को सुबह सुबह शौचालय से वापस जाना पड़ रहा है। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।

बताते है, कि सुबह 7 बजे तक सामुदायिक शौचालय नहीं खोला जा रहा। ग्रामीण रामसागर ने बताया कि शौचालय की चाभी जिसके पास है, मनमानी समय से शौचालय को खोलता और बंद करता है। ग्रामीणों ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए समयानुसार शौचालय खोलने की मांग की है।