मुख्य समाचार
लॉकडाउन को लेकर सोनभद्र के यूट्यूबर ने बनाई, देशी शैली की कॉमेडी वीडियो,खासा पसंद किया जा रहा।
म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता/ पंकज सिंह – सोन प्रभात
क्या फिर लॉक डाउन लगेगा ? या उससे संबंधित खबरों पर मजाकिया अंदाज में सोनभद्र (म्योरपुर) के यूट्यूबर नितेश मौर्य ने एक देशी शैली में न्यूज रिपोर्टिंग की वीडियो सांझा किया है। जिसमें लॉक डाउन को लेकर लोगों की सोच और सुझाव पर वीडियो बनाई है। जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
यहां देखें विडियो
बताते चले कि सोनभद्र के इस यूट्यूबर ने बताया कि वीडियो के माध्यम से लोगो को मजाकिया अंदाज में जागरूक किया गया है।