सम्मान समारोह व विशाल वाहन रैली कल।

- राम लीला मैदान बैढन में वैश्य महासम्मेलन द्वारा जिला सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर।
वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का असर अब शहर पर भी दिखने लगा है,प्रचार प्रसार करते दौड़ते वाहन रंग बिरंगे झंडे व पोस्टर से सजे चौराहे कार्य क्रम की भव्यता की ओर इशारे कर रहे है इस कार्यक्रम के आयोजक एवम जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी का कहना है हमें अनेक आमंत्रित अतिथि गणों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमाशंकर गुप्ता ( पूर्व कैबिनेट मंत्री) श्री सुधीर अग्रवाल ( प्रदेश संगठन मंत्री) सिंगरौली नगर पालिक निगम की महा पौर श्री मती रानी अग्रवाल सहित अनेक घटक दलों के माननीय अध्यक्ष शामिल है!! इसका शुभारंभ अंबेडकर चौराहे स्थित राम लीला मैदान के प्रांगण में सुबह विशाल वाहन रैली के साथ हो जायेगा!! युवा टीम का नेतृत्व कर रहे आशुतोष सोनी के अनुसार विंध्य नगर स्थित नव जीवन विहार से एक विशाल रैली सुबह दस बजे राम लीला मैदान तक गाजे बाजे के साथ प्रस्थान करेगी।

युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री कमलेश सोनी ने बताया हम लोग वैश्य बंधुओं को घर घर जाकर आमंत्रित कर रहे है, लोगों से इस आयोजन के लिए उत्साह व भरपूर समर्थन मिल रहा है!! वैश्य महासम्मेलन में सक्रिय तथा संरक्षिका श्री मती आरती बंसल के अनुसार इस जिला सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी सैकड़ों की संख्या में होगी,नारी शक्ति को इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है !! महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्री मती अनीता गुप्ता के अनुसार महिलाएं आयोजित रैली में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है!! प्रदेश कमेटी सदस्य ( वैश्य महासम्मेलन) संजीव अग्रवाल ने सभी वैश्य बंधुओं से सपरिवार शामिल होने की अपील की है!! बताते चले इस जिला सम्मेलन में अपने अपने क्षेत्रों में उपलब्धि पाने वाले प्रतिभा वान लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
