पन्नूगंज पुलिस ने 2.850 किग्रा अवैध गांजा व 08 ग्राम हेरोइन के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व तस्करों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.01.2023 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण 01.लवकुश मौर्या पुत्र कन्हैया मौर्या, निवासी विसम्भरपुर, थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र के कब्जे से 2.850 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पन्नूगंज पर मु0अ0स0 11/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । 2. अन्शु कुमार मौर्या पुत्र सुनील कुमार मौर्या, निवासी विसम्भरपुर, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के कब्जे से 08 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना पन्नूगंज पर मु0अ0स0 12/2023 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
- लवकुश मौर्या पुत्र कन्हैया मौर्या, निवासी विसम्भरपुर, थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
- अन्शु कुमार मौर्या पुत्र सुनील कुमार मौर्या, निवासी विसम्भरपुर, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
- अभियुक्त लवकुश मौर्या उपरोक्त के कब्जे से 2.850 किग्रा गांजा बरामद ।
- अभियुक्त अन्शु कुमार मौर्या उपरोक्त के कब्जे से 08 ग्राम हेरोइन बरामद ।
पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 राजेश कुमार पाण्डेय, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी मो0 इस्लाम थाना, पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
- मुख्य आरक्षी अनिलेश सिंह, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।
- आरक्षी रामजीत बिन्द, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।