छात्र नेताओं ने चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में संघ चुनाव प्रक्रिया शुरू होने और नामांकन के बाद अचानक प्रशासन के द्वारा चुनाव रोके जाने को लेकर कॉलेज के छात्रों ने काफी आक्रोश देखा जा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेज में 2 वर्ष के बाद चुनाव प्रक्रिया छात्र संघ का हुआ। उसके बाद नामांकन प्रक्रिया हुई जांच तिथि के दिन अचानक कालेज प्रशासन ने कतिपय कारणों से चुनाव को स्थगित कर दिया है। तहसीलदार बृजेश वर्मा को दिए गए ज्ञापन मेंज्ञापन में अवगत कराया की दुद्धीसोनभद्र जिला अतिपिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहाँ पर छात्रसंघ चुनाव को अचानक स्थगित करना कहीं न कहीं छात्रों के अधिकार को कुचला जा रहा है छात्रसंघ के चुनाव न होने से छात्रों के प्रतिनिधित्व न करने से यहाँ स्थानीय कालेज के कर्मचारि व अन्य लोगों के द्वारा कालेज को मनमानी तरीके से संचालित किया जाता है। इस दौरानअजय यादव ,समरजीत सिंह , अरविंद कुमार अनुपम यादव ,सूर्यांश द्विवेदी,अमन कुमार ,आयुष कुमार नफीस राजा इरफान अंसारी रिशु कुमार विकास प्रजापति उपस्थित रहे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर कालेज प्रशासन चुनाव छात्र आंदोलन करेंगे जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।