मुख्य समाचार
सराहनीय – स्वर्गीय पंकज जाक्क्षा पनिका की स्मृति में वृद्ध आश्रम दुद्धी में जाकर कंबल वितरण एवं सामूहिक सहभोजन दंपति ने कराया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र आदित्य बिड़ला केमिकल्स इंडस्ट्रीज में सेवारत मनुराज पनिका एवं उनकी अर्धांगिनी द्वारा परख प्रयागराज एनजीओ सहायतीत भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली वृद्धा आश्रम (ओल्ड एज होम ) वार्ड 3 दुद्धी सोनभद्र में जाकर दंपति ने कंबल वितरण एवं सामूहिक सहभोज वृद्धजनों को कराया l
इस सराहनीय कार्य को लेकर एक और यहां वृद्धजनों में उत्साह और आंखों में चमक देखी गई l वही प्रबुद्ध जनों ने इस सराहनीय कार्य के लिए दंपति की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l इस मौके पर कुलभूषण पांडेय एडवोकेट आश्रम की मैनेजर सविता सिंह, अनन्या देवी, बालेश्वर, राजन कुमार, उज्जवल उपाध्याय आदि मौके पर मौजूद रहे l