दुद्धी ने मिर्जापुर को 77 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दुद्धी/सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र|टाउन क्लब दुद्धी क्रिकेट मैच में आज मिर्जापुर और टाउन क्लब दुद्धी के बीच मैच खेला गया|टास मिर्जापुर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ,मैच 20 20 ओवर का खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी के टीम ने 234 रन का लक्ष्य दिया जिसमें आलोक ने 8 छक्का 13 चौकों की मदद से 115 रन बनाएँ ,सज्जन 2 छक्का 7 चौका की मदद से 44 रन बनाएँ ,रवि ने 15 रन बनाए ,सुमित ने 2 छक्का की मदद 15 रन बनाए ,गेंदबाजी करते हुए मिर्जापुर के गेंदबाज अमन ने 4 ओवरों में 49 रन दे दे कर 3 विकेट हासिल किए ,पवन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किए|
बाद में बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर के टीम ने 20 ओवरों में 156 बनाया 9 विकेट खोया जिसमें मिर्जापुर के कैप्टन अनुराग ने तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 67 रन बनाए रोहित ने 1 छक्का चार चौके की मदद से 35 रन बनाए गोलू ने तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए टीसीडी दुद्धी के गेंदबाज सुमित सोनी ने चार ओवर में 18 रन देकर शानदार तीन विकेट लिए आलोक ने चार ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट लिए इस तरह से दुद्धी ने मिर्जापुर टीम को 77 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया टाउन क्लब दुद्धी के खिलाड़ी आलोक को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया| मुख्य अतिथि धर्म सिंह ,अभिषेक मासी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया, मैच का निर्णायक एहसान जानी और महेंद्र सिंह विक्की रहे| कल का मैच हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और प्रकाश पाली रावटसगंज के बीच खेला जाएगा| कमेंटेटर सुनील जायसवाल ,सलीम खान व वरुण जौहरी ने निभाया|