मुख्य समाचार
सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला स्कूटी सवार क्षेत्र में सनसनी।

डाला – सोनभद्र – अनिल अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड के आगे एटीएम के पास एक व्यक्ति अचेतावस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला, क्षेत्र में फैला सनसनी आज गुरुवार सुबह लगभग ग्यारह बजे के करीब चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड से आगे एटीएम के पास एक स्कूटी सवार अचेतावस्था में सड़क के किनारे पड़ा मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग तरह फैल गया देखते देखते लोगों की भिड़ इकठ्ठा हो गया।
वहीं रहवासियों ने इस मामले को लेकर डाला चौकी इंचार्ज को सूचना दी गई और सूचना पाकर तत्काल ही मौके पर अपने टीम के साथ पहुंचकर जांच में जुटी गए।
घटना के बाद रहवासियों ने एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन दो घंटे तक ऐम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंचा उस स्थिति में डाला चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने अपने वाहन से व्यक्ति को चोपन अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां व्यक्ति का उपचार जारी है
वहीं अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति के परिजनों को बुलवाया गया और उसके परिजनों को उसका मोबाइल कुछ नगद राशि, कागजात के दस्तावेज को सौंपा गया।
इस दौरान शिनाख्त में व्यक्ति रिंकू सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र अंबिका सिंह निवासी काशीमाबाद गाजीपुर हाल पता ओबरा बताया जा रहा है जो कि ओबरा में रहकर डाला क्रेशर प्लांट से गिट्टी लदवाने का काम करता है