पशु आरोग्य शिविर में पशुओं का हुआ हुआ उपचार ,बताया रखरखाव के तरीके।

दुद्धी/सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू गाँव मे जिला पंचायत द्वारा निर्मित शेड के नीचे प0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम के कर कमलों द्वारा किया गया |शिविर में तमाम आस पास के किसानों ने भाग लिया |पशु चिकित्सक डॉ तरुण रवि ने ग्रामीणों को पशु के रखरखाव, चारा देने का तरीका,दुधारू पशुओं के देखभाल के तरीका के संबंध में विस्तार से बताते हुए खनवा चपका ,टीकाकरण ,बीमा के बारे में भी जानकारी दिए तथा शिविर में आये हुए ग्रामीणों में दवा का वितरण किया|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आलम ने भी किसानों को टीकाकरण ,बीमा ,पशुओं के रखरखाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य से बताया कि बघाडू पशु सेवा केंद्र पर कोई भी चिकित्सक बहुत दिनों से नही है जिस पर अमल करते हुए तुरंत जिला पंचायत सदस्य श्री आलम ने सीएमओ डॉ एके सिंह से बात कर मामले को अवगत कराया जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पशु प्रसार अधिकारी को तीन दिन बघाडू पशु केंद्र पर नियुक्ति करने हेतु डॉ तरुण कुमार रवी पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किये | पशु केंद्र पर तैनाती से ग्रामीणों में हर्ष देखा गया |इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह , पूर्व प्रधान राजनाथ सिंह , डॉ अमृत सिंह , छेदीलाल ,रामसागर ,हरीश कुमार ,राजाराम सिंह ,हिमांशु कुमार ,अनिल कुमार ,रत्नेश कुमार , जगत नारायण ,सत्यनारायण इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहें|