gtag('config', 'UA-178504858-1'); एक जुटता ही वैश्य समाज का भला कर सकता है। - उमाशंकर गुप्ता - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एक जुटता ही वैश्य समाज का भला कर सकता है। – उमाशंकर गुप्ता

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोन प्रभात



वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा आयोजित वैश्य सम्मेलन तथा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन उमाशंकर गुप्ता ( प्रदेश अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री) ने राम लीला मैदान बैढन में सर्व वैश्य समाज को ललकारते हुए कहा आप लोग संघटित हो जाए सभी उप वर्ग एक दूसरे का सहयोग करे, यदि राजनीति में मुकाम हासिल करना है तो एक जुट होकर वैश्य समाज के हित के लिए कार्य कीजिए, भारी भीड़ से उत्साहित मुख्य अतिथि ने कहा मेरे दरवाजे वैश्य बंधुओं के लिए चौबीसों घंटे खुले है!! अब समय आ गया है वैश्य समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो।


इससे पूर्व नव जीवन विहार विंध्य नगर से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशुतोष सोनी एवम कमलेश सोनी के नेतृत्व तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अनीता गुप्ता, संभागीय मंत्री पूनम गुप्ता तथा संरक्षिका आरती बंसल के नेतृत्व में सिर पर पगड़ी गले में वैश्य समाज का दुपट्टा लपेटे हुए सैकड़ों वैश्य महिलाओं ने शिरकत की!! सजा धजा रथ, आगे आगे बैंड बाजे और बजते हुए ढोल ने पूरे शहर को आकर्षित किया,हम एक हैं,वैश्य समाज जिंदाबाद, वैश्य एकता जिंदाबाद से वातावरण गुंजायमान रहा!! नव जीवन विहार से प्रारंभ इस यात्रा का जगह जगह वैश्य समाज के लोगों ने स्वागत किया!! संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने नरेश शाह के अगुवाई में सभी को जल पान कराया!! माजन मोड़ होते हुए इस रैली का समापन रामलीला मैदान के प्रांगण पर हुआ!! जहां यह रैली मीटिंग में तब्दील हो गई!! मंचासीन मुख्य अतिथि एवम सभी वैश्य घटकों के विशिष्ठ अतिथिओ द्वारा सर्व प्रथम श्री गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती
तथा विभिन्न उप वर्ग वैश्य समाज के अग्रणी कुल देव की विधिवत पूजा संपन्न की गई!! तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी, संजीव अग्रवाल,युवा अध्यक्ष आशुतोष सोनी, महिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता, आरती बंसल,श्री मती पूनम गुप्ता द्वारा गज माला पहना कर किया गया !! सभी विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण तथा महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल को महिला सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंट कर किया गया।

अपने स्वागत भाषण में सिंगरौली जिले के वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष राजाराम केशरी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां का वैश्य समाज एक साथ मिलकर कार्य करते है, यही कारण है कि हम पूरे वर्ष भी आयोजन करते रहते हैं ,सभी वैश्य बंधु बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं चाहे रक्त दान हो, अन्न दान या वस्त्र दान!! प्रांतीय वैश्य महासम्मेलन समिति के सदस्य समाज सेवी संजीव अग्रवाल ने बाहर से पधारे सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा वैश्यों को अनेक उपवर्ग में बांटा जाना एक साजिश है, हमे इस साजिश को नाकाम कर अपनी एकता का परिचय देना होगा! वैश्य समाज सत्ता हासिल करना तथा अन्य दलों के समीकरण बनाने एवम बिगाड़ने की क्षमता रखता है!जिले की प्रथम महिला एवम महापौर श्री मति रानी अग्रवाल ने हुंकार भरते हुए कहा संगठन में बहुत शक्ति है ,मैं आपके साथ थी और सदैव खड़ी मिलूंगी,जब भी मेरी जरूरत हो आप संपर्क कर सकते है!! मंचा सीन जगत नारायण चौरसिया ( अध्यक्ष भारतीय चौरसिया महासंघ)स्वांगिया महा सभा के कार्य कारी अध्यक्ष के के जायसवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष साहू समाज त्रिवेणी शाह , प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के शिव प्रसाद गुप्ता तथा वैश्य महासम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल , प्रदेश महा मंत्री सुरेश सोनी, प्रभारी सागर संभाग भोला प्रसाद गुप्ता, सभागीय अध्यक्ष रीवा संभाग श्री मती रितु अग्रवाल ,संभागीय अध्यक्ष सागर संभाग श्री मती सीमा जैन ने भी अपने उद्बोधन में वैश्य एकता और संगठन की मजबूती के लिए प्रेरित किया ।

सभी आमंत्रित अतिथि गणों ने जिला सिंगरौली वैश्य महासम्मेलन द्वारा किए गए कार्यों एवम एक जुटता की भूरि भूरि प्रसंशा की ! अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अनेक गण मान्य तथा अपने क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि पाने वाले वैश्य बंधुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!! साथ ही आज के विशाल वाहन रैली के लिए युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशुतोष सोनी,महा मंत्री कमलेश सोनी, संरक्षिका आरती बंसल जी सहित सभी घटक दलों के प्रभारियों को माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवम जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी ने विशेष रूप से सम्मानित किया!! कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट रमेश कुमार शाह ने किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में सत्यनारायण बंसल ( जिला प्रभारी) जगदीश कटारे,कामतानाथ केशरवानी ,राम शिरोमणि गुप्ता,राम सिया केशर वानी ,ज्योति चौरसिया,चंद्र कली केशरी,वंश रूप शाह सहित अन्य सदस्य गणों का विशेष योगदान रहा!!इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के पूर्व पदाधिकारी राम सुमिरन गुप्ता,राम निवास शाह,समाजसेवी एवम पूर्व वैश्य महासम्मेलन युवा अध्यक्ष एवम वर्तमान में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल,नरेश शाह,चंद्र कांत विश्वकर्मा,पार्षद त्रय श्रीमती सीमा जैसवाल, गौरी अर्जुन गुप्ता, ददौली जी सहित अनेक गणमान्य लोग म्ंचसीन रहे!! बताते चले वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ ने सभी राजनैतिक दलों को चौकन्ना कर दिया है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today