दुद्धी बार एसोसिएशन कमेटी भंग एल्डर कमेटी का हुआ गठन, चुनावी हलचल हुआ शुरू।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात /
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी बार एसोसिएशन की बैठक मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित सभागार में अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई l साथ हीं सत्र 2022 का लेखा-जोखा सदन में रखा गया l तत्पश्चात नियमानुसार कमेटी को भंग किया गया आगामी सत्र 2023 के लिए एल्डर कमेटी के निर्देशन में निर्वाचन का कार्य संपादित कराया जाएगा।
इंद्र कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार अग्रहरी एडवोकेट, मुख्य चुनाव अधिकारी राम दुलारे एडवोकेट, चुनाव अधिकारी सुरेंद्र दत्त उपाध्याय एडवोकेट, रविकांत एडवोकेट, विष्णु देव एडवोकेट सहित पांच सदस्यी कमेटी का गठन किया गया l कमेटी भंग के उपरांत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक गलियारों से खुलकर नाम कुलभूषण पांडेय एडवोकेट का जहां एक ओर आ रहा, वहीं कई अन्य अध्यक्ष पद के दावेदार परिस्थितियों का आकलन कर अपने नाम की घोषणा जल्द कर सकते हैं l अन्य पदों के लिए भी अपनी संभावनाओं की तलाश कमेटी भंग होते ही कोर्ट परिसर में शुरू हो गई है l चुनावी शतरंज के इस खेल में शह – मात का खेल किसी अधिवक्ता गण विजेता बनाते हैं यह तो आने वाला मतदान के परिणाम उपरांत ही पता चल सकेगा l