gtag('config', 'UA-178504858-1'); हां हमने दीप जलाये ,क्योंकि हमें देश जलाना नहीं आता -अनुराग अग्रहरि - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

हां हमने दीप जलाये ,क्योंकि हमें देश जलाना नहीं आता -अनुराग अग्रहरि

दुद्धी- सोनभद्र।  अंतर्गत मिनी काशी के रूप से जाने जाना वाला नगर दुद्धी में रामकृष्ण मिशन संस्थान के के बैनर तले सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ” हां हमने दीप जलाया , क्योंकि घर जलाना हमें नहीं आता ” ” हां हमने थाली बजाई, क्योंकि जवानों और डॉक्टरों पर लाठी मारना हमें नहीं आता “-  अनुराग अग्रहरि के संदेश को संकट मोचन मंदिर के सामने तख्ती लिए लड़कियों द्वारा प्रदर्शित किया गया ।

इस मौके पर कोरोना में मानवी मूल्यों की मिसाल पेश करने वाले और गाय, विक्षिप्त मरीजों और भूखों को भोजन कराने वाले अनुराग अग्रहरि को पुष्प गुच्छ देकर प्रभारी निरीक्षक दुद्धी द्वारा सम्मानित किया गया।  कहा गया है कि दुद्धी की परम्पराए काशी से मिलती है 10 माह के कार्यकाल में यहाँ की धार्मिक परम्पराओ ने हमे काफी प्रभावित किया ।

लॉक डाउन का पालन करने की अपील की ,मौजूद लोगों को तिलक लगाकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभिनन्दन किया ।

मंदिर की छतों से पुष्प वर्षा कर अभिनंदन सभी लोगों द्वारा किया गया ,इस मौके पर संस्था के संयोजक राजेस्वर गुप्ता ,केंद्रीय जयबजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी के अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल ,चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,सुरेन्द्र अग्रहरि ,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल ,संदीप गुप्ता ,कृपाशंकर ,कमलेश मोहन ,आदि लोग मौजूद रहे ।संचालन अविनाश वाह वाह द्वारा किया गया ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close