चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर सामान पर किया हाथ साफ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत विंढ़मगंज थाना क्षेत्र बुटवेढवा ग्राम सभा में स्थित इंग्लिश मीडियम कंपोजिट विद्यालय में बीती रात चोरों ने स्टॉक रूम और कार्यालय में ताला तोड़ कर कुछ सामान को चुरा ले गए, कोई भी कीमती सामान उनके हाथ नहीं लगा राजकमल यादव प्रधानाध्यापक ने बताया कि 14/01/2023 को लगभग सुबह 10:00 बजे विद्यालय की साफ सफाई कराने हेतु स्वीपर को लेकर आया था यहां पर पहुंचने पर जब हमने कार्यालय खोलने के लिए पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि दरवाजे की कुंडी तोड़कर कार्यालय में रखा हुआ ब्लूटूथ साउंड बॉक्स चोरी कर लिया गया और भी सामान चोरी की आशंका जताई है इसके साथ ही अन्य सामान चोरी करने का प्रयास किया गया है उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने दो बार घटना को अंजाम दिया है जिसमें कुछ सामान पहले भी स्कूल से चोरी किया गया था इससे पहले 16/08/2022 को भी विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर हमने थाना प्रशासन को प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया गया था पर उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण न चोर नहीं पकड़ा गया और ना सामान मिल पाया जिसके कारण इन चोरों के द्वारा बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस तरह चोरी होने की घटना से सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है इसकी जांच कर उक्त सामान की वापसी कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्थानीय प्रशासन को प्रार्थना पत्र के द्वारा चोरों को पकड़ने हेतु उचित कार्यवाही की मांग किया,उस मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य के साथ-साथ बूटवेढ़वा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।