फर्जी रजिस्ट्री कागज से जमीन हड़पी, बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बभनी – सोनभद्र / विजय यादव / लल्लन प्रसाद – सोन प्रभात
बभनी सोनभद्र : थाना बभनी में वादी जिरवा कोरवा पत्नी स्व0 बोधन निवासिनी ग्राम कुड़पान, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र के द्वारा स्वयं की पति स्वर्गीय बोधन की जमीन को विपक्षीगण शोभनाथ आदि के द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करा लेने के संबंध में मु0अ0सं0 183/2022 धारा-147/ 504/ 506/ 447/ 419/ 420 भादवि व धारा 3(1)द, 3(1) ध, SC/ST Act थाना बभनी में 156(3) से पंजीकृत कराया गया था! जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा की जा रही थी ।

उक्त विवेचना में साक्ष्यों का गहनता से संकलन किया गया एवं साक्ष्य एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ! कि कुडपान निवासी बोधन जो कोरबा जाति (ST) के हैं ! बोधन व चन्द्रिका के नाम से है ।
बोधन कोरबा की वर्ष 2018 में मृत्यु हो चुकी है! जिस की भूमि पर उसी के गांव के रहने वाले अभियुक्तगण के द्वारा जोत कोड़ की जा रही थी । अभियुक्त शोभनाथ के द्वारा स्वर्गीय बोधन की जमीन को हड़पने की नीयत से बोधन का फर्जी आधार कार्ड बनवाया जिसमें शोभनाथ द्वारा अपनी फोटो लगाई और नाम पता बोधन का लगाया । इसके साथ ही तहसील में ले जाकर उन फर्जी दस्तावेजों, आधार कार्ड इत्यादि को प्रयोग करते हुए दिनांक 02.07.2022 को
स्वर्गीय बोधन के नाम से पंजीकृत जमीन का फर्जी बैनामा स्वर्गीय बोधन के स्थान पर खुद फर्जी तरीके से बोधन बनकर अपनी पत्नी समुद्री देवी तथा अपने भाई हरिप्रसाद यादव की पत्नी जिरमनिया देवी के नाम से करवा लिया और इसमें अपने भाई हरीप्रसाद पुत्र बंसराज और अपने लड़के प्रेमलाल यादव को गवाह के तौर पर रखा था । फर्जी आधार कार्ड व फर्जी बैनामा को स्वयं की निशानदेही पर बरामद करके पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा, मुख्य आरक्षी भरत यादव, आरक्षी आशुतोष शुक्ला, आरक्षी बृजेश कुमार, महिला आरक्षी प्रगति त्रिपाठी शामिल थे।