घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार व शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह से की है। पीड़ित महिला ने शिकायत कर बताया कि गांव का एक व्यक्ति उसके साथ दुराचार किया और शरीर की स्थिति खराब हो गई तो उसे बेबस हालत में उसे उसके पति के घर आधी रात के समय घर के दरवाजे पर फेंक दिया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से बताया कि घटना वर्ष 2019 के अगस्त माह की है। पीड़िता ने गांव में एक परचून की दुकान कर रखी थी। गांव के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि चलो तुम्हें घोरावल में सामान सस्ते में दिलवा दूंगा।
इसके बाद उसे लेकर घोरावल चला गया। जहां उसके साथ सामान लेने गई तो वह उसे एक कमरे पर ले गया और धमकी देकर कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि रात में उसके साथ उसने जबरदस्ती दुराचार किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार पिछले चार सालों से दुराचार करता आ रहा है। बताया कि गांव में एक महिला लाची देवी की हत्या के मामले में जेल भी काट चुका हैं और जमानत पर बाहर आया है। इसी बीच उसे वहां से गांव के एक सुनसान गजरहवा पाही पर ले गया। उसका भाई और चाचा दोनों भी उसके साथ बराबर दुराचार करते रहे। पीड़िता ने बताया कि उनमें से एक झोलाछाप डॉक्टर है जो दोनों टाइम उसे इंजेक्शन लगाता रहा। जिससे उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई और वह कमजोर हो गई है और पूरी तरह से चल नहीं सकती है। ऐसी स्थिति में बेबस लाचार हालत देखकर उसे उसके पति के घर के पास 11 अगस्त की आधी रात में सड़क पर फेंक दिया गया। उसे और उसके स्वजन को एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकी भी दिया।