gtag('config', 'UA-178504858-1'); अखिल भारतीय प्रधान संघ ने आठ सूत्रीय मांगों का राज्य मंत्री/खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अखिल भारतीय प्रधान संघ ने आठ सूत्रीय मांगों का राज्य मंत्री/खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर विकास खण्ड कार्यालय पर सोमवार को
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ एवं खण्ड विकास अधिकारी को दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव ने बताया कि हम सभी जनता के द्वारा निर्वाचित प्रधानों को अकारण भृष्ट समझकर संदेह करने व परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही (NMMS}) ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है जबकि

अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण (NMMS) ऐप के माध्यम से मजदूरी की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है तथा मस्टररोल सुन हो जाता है भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा डिवीजन द्वारा जारी 23 दिसंबर 2022 के आदेश को वापस लिया जाए,दूसरा ₹213 प्रति दिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं है अतः इसे बढ़ाकर कम से कम 400 प्रतिदिन किया जाए तीसरा राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए चौथा प्रधान क्षेत्र/ पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाए पांचवा

सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर शौचालय केयरटेकर एवं प्रधानों के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था जिस पर तत्काल अमल में लाया जाए छठवा अकुशल श्रमिको के साथ अर्थकुशल श्रमिको का भी भुगतान किया जाए,सातवा,पांच लाख तक के मनरेगा मटेरियल का भुगतान करने का धन एवं अधिकार ग्राम पंचायतों को दिया जाए,आठवा प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास एवं शौचालय बनाने के लिए लोकल स्थानीय नालों से बालू एवं बोल्डर प्रयोग करने की छूट दी जाए जो जनहित में लाभकारी होगा अखिल भारतीय प्रधान संगठन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ग्राम पंचायतों को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के लिए आपके द्वारा अखिल भारतीय संगठन की उपरोक्त मांगों का प्रभावी कार्रवाई करने की कृपा की जाएगी।
राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने कहा कि आपकी बात को मैं मुख्यमंत्री से रखूंगा एवं लोकल स्तर पर बालू बोल्डर कम दामों में आपको विकास करने के लिये कैसे मिले जिलाधिकारी वार्ता करूंगा
इस दौरान दिनेश जायसवाल,उमेश कुमार,सन्त गुप्ता,राजपति विश्वकर्मा,सविता देवी,राज नरायन,आदि दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close