डाला नगर पंचायत में 7 माह पूर्व बना नाली चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला / सोनभद्र – नगर पंचायत डाला बाजार स्थित जेई अरविंद सिंह के देख रेख में जो भी कार्य कराए गए या कराए जा रहे है। वह सभी मानक के विपरीत है। 7 माह पूर्व बनी नाली भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया। नगर पंचायत डाला बाजार अंतर्गत यादहुसैन के घर से नाला तक कवर्ड नाली का निर्माण होना था । जिसकी लंबाई लगभग 200 मीटर है। वही 100 मीटर के करीब निर्माण कर अधूरा छोड़ते हुए भुगतान करा लिया गया। देखा जाय तो जिस नाली ढक्कन को 4 इंच मोटा बनवाना था वही कही 2 इंच तक कवर्ड ढक्कन की ढलाई करते हुए खानापूर्ति कर दी गयी। ना ही जिम्मेदार कभी साइड की जांच किये और नाही कभी देखने आए। वैसे में ठेकेदारों मनमानी कर चलते बने।

वही रामजनम के घर से विश्वनाथ के घर तक रबर गोल्ड इंटरलॉकिंग का निर्माण होना था जो विश्वनाथ के घर के तरफ निर्माण न कराकर दूसरी तरफ निर्माण करा दिया गया। जिम्मेदार बताते है कि हम सभी को अधिकार हैं। नाली की मानक के सम्बंध में जेई अरविंद सिंह से पूछा गया तो पता चला कि नाली का ढक्कन 4 इंच मोटा बनाना हैं । लेकिन बना मात्र 2 इंच मोटा ।
