Sonbhadra News : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र (Sonbhadra News) थाना जुगैल पर बीते 16 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई की थाना जुगैल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-14.01.2023 को शाम लगभग 07.00 बजे रामदयाल गौड़ पुत्र दलसिंगार गौड़ उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी जुगैल टोला गरदा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी बटुली देवी उम्र लगभग 27 वर्ष से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ, जिसपर पति रामदयाल गौड़ द्वारा अपनी पत्नी बटुली देवी की बोतल से मारकर हत्या कर दी गयी है ।
पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर की गिरफ्तारी, भेजा न्यायालय
उपरोक्त घटना के क्रम में थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-03/2023 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण में थाना जुगैल पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.01.2023 को घटना में संलिप्त आरोपी पति रामदयाल गौड़ पुत्र दलसिंगार गौड़ उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी जुगैल टोला गर्दा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।