मुख्य समाचार
बालू के आभाव में गरीबों का पक्का छत नहीं हो पा रहा निर्माण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास बालू की किल्लत से गरीबों के पक्के छत का सपना साकार नहीं हो पा रहा l सस्ते दर पर बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण महत्वकांक्षी योजना मूर्त रूप नहीं लें पा रहीं l व्यथित ग्राम प्रधान सहित प्रधान प्रतिनिधि गुंजा कुशवाहा, विमला यादव, अंजना देवी, ममता देवी सहित बृजेश कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र कुमार आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर बालू के सस्ते दर पर उपलब्धता ग्रामीण एवं शहरी अंचल में कराए जाने की मांग किया है l