gtag('config', 'UA-178504858-1'); सधन एवं उच्च कोटि का कौशल प्रदर्शन मामले में दिनेश कुमार अग्रहरि विशेष लोक अभियोजन हुए सम्मानित । - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सधन एवं उच्च कोटि का कौशल प्रदर्शन मामले में दिनेश कुमार अग्रहरि विशेष लोक अभियोजन हुए सम्मानित ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात

  • उत्तर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर दुद्धी जनपद सोनभद्र को किया गौरवान्वित

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत दुद्धी वार्ड नंबर 8 निवासी श्री दिनेश कुमार अग्रहरी विशेष लोक अभियोजन जनपद सोनभद्र को दिनांक 25 मार्च 2022 से 25 सितंबर 2022 तक सधन एवं उच्च कोटि के अभियोजन कौशल का प्रदर्शन करते हुए पास्को अधिनियम के 19 मामलों में अभियुक्तों को दंडित कराने को लेकर श्री आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन उत्तर प्रदेश द्वारा उच्च स्तरीय कार्य क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन करते हुए गुणवत्ता परक अभियोजन का कार्य को लेकर मुक्त कंठ से प्रशंसा किया हैं। अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सराहनीय अभियोजन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

आज ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन सोनभद्र उपेंद्र तिवारी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस बात को लेकर दुद्धी परीक्षेत्र एवं जनपद सोनभद्र में प्रबुद्ध जनों में हर्ष हैं। मृदुभाषी सरल स्वभाव के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार अग्रहरी की प्रशंसा करते हुए प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक भाजपा मंडल दुद्धी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नें कहां की लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य के प्रति समर्पण की भावना निश्चित रूप से रग रग में विराजित है यह प्रशस्ति पत्र से जनपद सोनभद्र अभियोजन के सफलतम कार्य को लेकर गौरवान्वित हुआ है। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने वरिष्ठ अधिवक्ता को दूरभाष द्वारा बधाई ज्ञापित करते हुए अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश की परख की सराहना एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला उद्योग व्यापार मंडल अमरनाथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी सहित प्रबुद्ध जनों ने श्री दिनेश कुमार अग्रहरी को शुभकामनाएं बधाई ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close