gtag('config', 'UA-178504858-1'); म्योरपुर : 19वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली बार उतरी महिला टीम। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

म्योरपुर : 19वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली बार उतरी महिला टीम।

  • पहली बार हो रहे महिला क्रिकेट देखने को उमड़ा दर्शकों का जन सैलाब।
  • बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,बेटी खेलाओ को चरितार्थ कर रही महिला क्रिकेट प्रतियोगिता। राज्यमंत्री संजीव गोड़।
  • उत्तरप्रदेश ने बिहार को 73 रनों से हरा खिताब पर किया कब्जा।

म्योरपुर / सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात


म्योरपुर खेल मैदान पर बुधवार को 19वा अन्तर्राजीय ड्यूज क्रिकेट प्रियोगिता का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति/जनजाति व समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ एवं विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधायका दुद्धी रूबी प्रसाद एवं जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह एवं ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ ने सामूहिक रूप से किया कार्यक्रम की शुरुआत मून स्टार इंग्लिस स्कूल व सर्वेश्वरी स्कूल एवं बिड़ला स्कूल के बच्चो ने सरस्वती बन्दना गा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प भेट कर सम्मानित किया।


अतिथियो द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट नारियल तोड़ क्रिकेट का शुभारंभ किया बता दे कि म्योरपुर में पहली बार ड्यूज क्रिकेट खेलने छोटी छोटी बच्चियां उतरी थी मैच देखने के लिये हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था।कमेटी द्वारा सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।अपने सबोधन ने राज्यमंत्री संजय गोड़ ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,बेटी खेलाओ को चरितार्थ कर रही महिला क्रिकेट इस आदिवासी क्षेत्र में महिला क्रिकेट होने से इस क्षेत्र की बिटिया का मनोबल बढ़ेगा आने वाले समय मे इस क्षेत्र की बिटिया भी ऐसे खेलो में भाग ले अपने इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

विशिष्ट अतिथि रूबी प्रसाद ने कहा सूबे में वर्तमान सरकार बेटियों को आगे लाने में कोई कसर नही छोड़ रही है आज हमारी बेटियां घर से निकल स्पोर्ट के क्षेत्र में राजनीति के क्षेत्र में अपना पहचान बना परचम लहरा रही है सुषमा सिंह ने कहा एक जमाना था जब बेटियां घर से निकल नहीं पाती थी आज बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर समाज में बराबरी का दर्जा पा रही है हमारा क्षेत्र बहुत पिछड़ी हुई है ऐसे आयोजन से इस क्षेत्र की बहन बेटियों का मनोबल बढ़ेगा ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक

विकास होता है उन्होंने कहा कि खेल को टीम भावना के साथ चलना चाहिए 2 टीम खेलती है तो एक ही टीम जीतती है हारने वाली टीम को सीख लेने की जरूरत है।उत्तरप्रदेश व बिहार की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया टॉस उत्तरप्रदेश की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला की निर्धारित 16 ओवरों में उत्तरप्रदेश की टीम चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बना सकी उत्तरप्रदेश की ओर से कृति ने 41 बाल पर शानदार अपने टीम के लिये 80 रनों की पारी खेली व नबीला ने 20 गेंद पर 33 रनों की मद्दत से 162 रन बना सकी बिहारी की ओर से डिप्टी ने 3.3 ओवर में 15 खर्च कर के 1 विकेट

लिया शिब्बू 34 खर्च के 1 विकेट लिये रनों के पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 89 ही बना सकी बिहार की ओर से साधना ने 21 रनों की पारी खेली व प्रिया ने 14 रन की पारी खेली उत्तरप्रदेश की ओर से बॉलिंग करने उतरी शिवानी ने 12 रन खर्च कर के दो विकेट लिये मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार सँयुक्त रूप से प्रीति व शिवानी को दिया गया ।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अंतर्राष्टीय दिब्यानग क्रिकेटर लव वर्मा ने दिया


इस दौरान भाजपा जिला महा मंत्री जीत सिंह खरवार,म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार, दीपक सिंह,कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह चंदेल,मंत्री अजय अग्रहरी,शनि अग्रहरी,शिव अग्रहरी,नितिन अग्रहरी,सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में इरफान अहमद खान,शमसाद अग्रहरी,कमेंट्री की भूमिका में विवेक शाही,स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today