आम मुद्देमुख्य समाचार
रेनुकूट : कहीं आपके भी घर का तो बिजली बिल नही जमा है..??
संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
रेणुकूट सोनभद्र में बिजली विभाग के द्वारा रुपए 5000/- (पाँच हजार रुपए) से ऊपर के रुपए के बकायेदारों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और तो और मीटर को भी उखाड़ लिया जा रहा है।
बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग सख्त हो गया है और कहा है कि अब कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी।
इस संबंध में उस समय उपस्थित रहे बिजली विभाग के कर्मचारी जेई ईश्वर चंद्र जी ने कहा कि सिर्फ रुपए 5000/- रुपए (पाँच हजार रुपए) से ऊपर के बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है और ₹50000/- (पचास हजार रूपए) से ज्यादा के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन के साथ-साथ मीटर बिल भी निकाल लिया जा रहा है। और संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जा रही है। इससे बिजली बिल के बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।