शानदार पहल – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में बेटियों की शादी कर ले सरकारी अनुदान का लाभ- बीडीओ

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अनुसूचित जाति ,जनजाति ,ओबीसी अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों जिनकी सालाना आय 2 लाख से कम और जिनकी पुत्रियां 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो उनकी शादी करवाये और सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान का लाभ उठाएं|
खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने समस्त ग्राम प्रधानों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ उनके ग्राम पंचायतों से पात्र जोड़ो की शादी के लिए सामूहिक विवाह लाने का आह्वाहन किया है | श्री सिंह ने कहा कि 25 जनवरी को दुद्धी ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह में अपनी पुत्रियों का विवाह कर उनके माता पिता अनुदान का लाभ उठावे | दिए जाने वाले अनुदान में 35 हजार की धनराशि कन्या के खाते में प्रेषित किया जाएगा ,10 हजार का कन्या को सामग्री ( बर्तन ,मोबाइल ,पायल , बिछिया व कपड़े इत्यादि) प्रदान किया जाता है तथा 6000 प्रति जोड़े की दर से विवाह के आयोजन पर व्यय किया जाता है| इस दिन 101 जोड़ो का शादी करवाया जाएगा|इस विवाह में निर्धन परिवार की कन्या के विवाह / विधवा ,परित्यक्ता / तलाकशुदा जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो इसके साथ ही विवाह हेतु निराश्रित कन्या ,विधवा महिला की पुत्री ,दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री ,ऐसी कन्या जो दिव्यांग हो को प्राथमिकता दी जाएगी|