गोविंदपुर-मुर्धवा मार्ग में ट्रक और ट्रेलर में भीषण दुर्घटना, आवागमन बाधित, ट्रेलर चालक फंसा, रेस्क्यू जारी।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
गोविंदपुर – मुर्धवा मार्ग पर रनटोला के पास एक ट्रक और ट्रेलर का आमने सामने टक्कर हो जाने से पूरा सड़क जाम हो गया है। वहीं ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसके निकालने का प्रयास किया जा रहा था।

बता दे कि सरिया लोड ट्रेलर मुर्धवा की ओर जा रहा था, सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो जाती है, टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर पर लोड सरिया स्टेयरिंग केबिन में घुस जाता है और ड्राइवर केबिन में ही बुरी तरह फंस जाता है, हालांकि राहत की बात है, कि किसी के जान की हानि नही हुई इस दुर्घटना में।

बहरहाल मौके पर पुलिस पहुंची, गोविंदपुर – मुर्धवा मार्ग पर आवागमन पूर्णतः बाधित है, जाम क्लियर करने में घंटो लग जाने की आशंका जताई जा रही है।
