सड़क दुर्घटना में कोन ब्लॉक के दो शिक्षक घायल।

सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात
सोनभद्र । BRC चोपन पर FLN का प्रशिक्षण करने दो शिक्षक जा रहे थे, वहाँ पर पहुचने से पहले दुर्घटना हो गया, जिसमें 2 टीचर घायल हो गए।
शिक्षक संगठन कई बार यह मांग कर चुके है, कि कोन से BRC चोपन तक का मार्ग अति दुर्गम है, और इस मार्ग पर आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है, आजकल तो मौसम भी अनुकूल नही है, इसलिये सभी प्रकार के प्रशिक्षण BRC कोन पर ही कराये जाए, लेकिन ऐसा न होने के कारण आज 2 अध्यापकों को इस अप्रत्याशित घटना का शिकार होना पड़ा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश जी ने कहा कि “जिस भौगोलिक परिस्थिति को देखकर चोपन ब्लॉक से पृथक कर नए ब्लॉक कोन को सृजीत किया गया था वो शायद कागजों पर ही रह गया। जबकि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पहले भी कई बार सभी प्रशिक्षण को कौन ब्लॉक में ही संपन्न कराए जाने की मांग की थी।

आज छोटे से छोटे कार्य के लिए चोपन ब्लाक /BRC पर ही बुलाया जाना कई घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है l यह बड़े ही खेद का विषय है, आज हमारे बीच के शिक्षक साथी brc चोपन पर एफ. एल. एन.(बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण करने जा रहे थे, उनका वहाँ पर पहुचने से पहले ही सलैयाडीह के पास दुर्घटना हो गया जिसमें दिलीप चौरसिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शिवपुर तथा कमला प्रसाद सहायक अध्यापक प्राथमिक विधालय बगिया गंभीर रुप से घायल हो गए, कोन से BRC चोपन तक का मार्ग अति दुर्गम है, और इस मार्ग पर आयेदिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है, आजकल तो मौसम भी अनुकूल नही है,शिक्षक संगठन कई बार यह मांग कर चुके है, कि कोन से BRC चोपन तक का मार्ग अति दुर्गम है, और इस मार्ग पर आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती हैl इसलिये सभी प्रकार के प्रशिक्षण BRC कोन पर ही कराये जाए, लेकिन ऐसा न होने के कारण आज दो अध्यापक को इस अप्रत्याशित घटना का शिकार होना पड़ा l
लग रहा विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है l”