सोनभद्र/ संवाददाता:- यू.गुप्ता

दिनांक 20 /01/ 2023 को म्योरपुर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरामणि विश्वकर्मा जी के अध्यक्षता में 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई पार्क में शिक्षामित्र महासम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरोल में बैठक किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी लोगो ने एक स्वर में लखनऊ के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी शिक्षामित्र का आवाहन किया और ज्यादा से ज्यादा लोगो को निर्धारित तिथि में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिये कहा।

सभी शिक्षामित्र भाई-बहन पूरे जोश और जुनून के साथ 20 फरवरी को लखनऊ महासम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए एकत्रित हुए और अपनी रणनीति बनाई।

इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरामणी विश्वकर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्यामा चरण द्विवेदी, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री कर्मवीर सिंह, ब्लॉक प्रभारी बनारसी प्रसाद कुशवाहा, गुरु चरण दुबे, लालबाबू पांडे, जय कुमार उपाध्याय, लव कुश आदि गणमान्य शिक्षामित्र भाइयों ने इस बैठक में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।