gtag('config', 'UA-178504858-1'); मास्क बनाने को आगे आयें समाजसेवी- ज्ञानवल्लभ दुबे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मास्क बनाने को आगे आयें समाजसेवी- ज्ञानवल्लभ दुबे।

उमेश कुमार ,बभनी -सोनप्रभात

भारत देश के ऊपर वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोविन 19 को लेकर बहुत ही कठिन परिस्थितियों से देश गुजर रहा है, जिसके चलते यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे भारत मे 3 मई तक लाकडॉउन का फैसला लिए है जिनके द्वारा लगातार देशवासियों से अपील किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा मास्क और तौलिया का उपयोग करें ताकि हम इस लडा़ई मे कोरोना से विजय प्राप्त कर सकें।

जिसके क्रम में समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए श्रीमती सीमा दुबे के द्वारा बीड़ा उठाया गया कि मै रोज कम से कम पच्चास लोगो मे प्रतिदिन मास्क बनाकर जरूरतमन्द लोगों में वितरण करूँगी।
सिमा दुबे जी ने कहा कि मेरे यहाँ ही ग्राम पंचायत नधिरा का पोस्ट आफिस भी है,जिसमे इन्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लेनदेन का कार्य मेरे ससुर महेश प्रसाद दुबे जी के द्वारा संचालित की जाती हैं। जिसमे प्रत्येक दिन लेनदेन करने वाले तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान में राशन लेने आने वाले ग्रामीणों को भी निशुल्क मास्क वितरण कर रही हूँ।

जरूरतमन्दों को मास्क उपलब्ध कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता है जिसमे समाजसेवक के रूप में कार्य कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पंडित ज्ञान बल्लभ दुबे उर्फ ज्ञानु महराज द्वारा भी मास्क बनाने वाले कार्य मे सहायता प्रदान कर रहे हैं।
मेरे द्वारा मास्क बनाने के पीछे का उद्देश्य जानने के सवाल पर दुबे जी ने बताया कि हमारा देश इस समय नाजुक स्थिति से गुजर रहा है ऐसे मे हम एवं हमारा परिवार समाज एवं देश के लिए राष्ट्रहित में सहायता हेतु आगे आये हैं जो हमारे लिए गर्व कि बात है हमारा मुख्य उद्देश्य कि ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए एवं वैश्विक महामारी के रूप में फैले कोरोना महामारी से भारत देश को सुरक्षित करने में प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एक छोटा सा प्रयास कर सके।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close