मुख्य समाचार
सलैयाडीह गांव का 25 केवीए ट्रांसफार्मर जला लोग अंधेरे में।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र । स्थानीय तहसील क्षेत्र के दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलैया डी ह विढंमगंज मे करीब 10 दिन से 25Kva ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण यहां के 25 से 30 घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और यहां के संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुधि लेने वाला नहीं है ।स्थानीय जनता मे काफी आक्रोश है युवा समाजसेवी अनुपम यादव का कहना है की जेई को कई बार सूचना दिया गया पर उनके द्वारा समय को टाला जा रहा है, छात्र नेता अजय यादव ने कहा की अगर जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर विभाग नहीं लगवाता है तो हम लोग मजबूरन आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार सम्बन्धित विभाग होगा |