बभनी – सोनभद्र- विजय यादव/ लल्लन गुप्ता- सोन प्रभात
बभनी से नगवा तक प्रतिदिन चलने वाली यात्रियों से भरी बस सागोबांध मार्ग पर फरीपान में कोटा दुकान के पास अनियंत्रित होकर पलट जाती है, अचानक सड़क पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है। हालांकि बस अनियंत्रित कैसे हुआ यह स्पष्ट नही हो पाया। तेज रफ्तार और नियंत्रण खो देने जैसे बातो को भी दुर्घटना के मुख्य कारण के तौर पर देखा जा रहा है।
राहत की बात रही की यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई, और सभी सुरक्षित रहे। बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बस रोजाना बभनी , सागोबांध , दुद्धी से नगवा जाती है।