दुद्धी बार एसोसिएशन संघ चुनाव के नामांकन फार्म की जांच में दो नामांकन फार्म रद्द।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार एसोसिएशन संघ चुनाव के आज शुक्रवार को नामांकन फार्म की जांच के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किए नामांकन प्रदीप कुमार व सदस्य गवर्निंग काउंसिल के पद पर किए नामांकन संतोष कुमार का नामांकन पत्र जांच के दौरान दोनों नामांकन रद्द कर दिया गया है। दोनों नामांकन पर एक ही प्रस्तावक व समर्थक होने के कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। अब चुनाव मैदान में 17 प्रत्याशी है।एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह व मुख्य चुनाव अधिकारी रामदुलारे गुप्त ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कुलभूषण पांडे रामपाल जौहरी तथा बलवंत सिंह चुनाव मैदान में हैं।
दुद्धी बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कुलभूषण पाण्डेय एडवोकेट ने अधिवक्ताओं से क्या कहा सुनें
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आनंद कुमार एकमात्र नामांकन होने के कारण इनका निर्विरोध चुना जाना माना जा रहा है। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर बिपिन बिहारी वीरेंद्र कुमार ओमप्रकाश अग्रहरी पवन कुमार दुबे सहित चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर राकेश कुमार जसपाल सिंह है। उन्होंने बताया कि सचिव पद पर दिनेश कुमार बबीता गुप्ता संजय कुमार कनौजिया सहित तीन प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं। कोषाध्यक्ष पद पर मात्र एक नामांकन होने के कारण राजेश रंजन जौहरी का चुना जाना तय माना जा रहा है। सा सचिव प्रशासन कौन सा यादव सचिव प्रकाशन यशवंत कुमार शर्मा सदस्य गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष दूबेश आदि उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वही सचिव पद पर भी 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें एक महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपनी भाग्य आजमा रही हैं।दोनों पदों पर इस बार रोचक मुकाबले के आसार प्रबल नजर आ रहे हैं। नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशी अपनी चुनावी गुणा भाग में अभी से ही जुट गए हैं। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक इन दिनों कचहरी परिसर में चुनावी चर्चाओं का माहौल गर्म है। इस बार चुनाव मैदान में कौन प्रत्याशी बाजी मारेगा को लेकर तेजी से कयास बाजी चल रहा है। उधर अधिवक्ताओं का कहना है कि बार संघ के हित में जो काम करेगा उसी को समर्थन दिया जाएगा।