जरूरतमंदों को विधायक की पत्नी ने कम्बल वितरण किया
नर सेवा नारायण सेवा के तहत हुआ कार्यक्रम के आयोजन
म्योरपुर/पंकज सिंह
क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड की पत्नी सुरतन देवी ने शुक्रवार को औरहवा व कुण्डाडीह में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया गया उन्होंने कहा पार्टी के कार्य के सम्बंध में विधायक जी लखनऊ में है इसी कारण से आज नर सेवा नारायण सेवा के तहत गांव में जाकर कम्बल वितरण कर रही हु उन्होंने कहा जरूरत मन्दो को ठण्डी से बचाव के लिये लगातार गांव गांव में कम्बल वितरण का कार्य चलता रहेगा
इस अवसर पर आदिवासी अधिकार मंच के संयोजक उमाशंकर सिंह मरकाम, कार्यालय प्रभारी मानरुप सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान, भाजयुमो जिला मंत्री आशीष अग्रहरि, शशिकांत अग्रहरि , दीपक अग्रहरि , अरूण सोनी, धर्मेन्द्र शर्मा, रंजीत सिंह, सुखन प्रताप सिंह, बूथ अध्यक्ष देवधारी , सुरज कुमार, व अन्य उपस्थित रहें ।