मयूरभंज को पुनः राज्य बनाने की माँग को लेकर मयूरभंज उड़ीसा से दिल्ली तक पैदल पदयात्रा का जोरदार स्वागत।

- पंडित दीनदयाल विचार मंच ने किया आदिवासी जिला दुद्धी घोषित करने संबंधी राष्ट्रपति के नाम पत्र मंच ने सौंपा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। महामहिम राष्ट्रपति का पैतृक जिला मयूरभंज को राज्य घोषित करने की मांग को लेकर उड़ीसा से दिल्ली महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू जी से मिलने पदयात्रा हजारों किलोमीटर की ऐतिहासिक दूरी तय कर कल देर रात्रि दुद्धी पहुंचा जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, संरक्षक जवाहर लाल अग्रहरी एडवोकेट, जगदीश्वर प्रसाद जयसवाल एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट सहित वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी, प्रभु सिंह, पल्ल्टन कुशवाहा आदि ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

जलपान उपरांत मंच के अध्यक्ष महामंत्री सहित पदाधिकारियों ने जनहित की बहुप्रतीक्षित मांग दुद्धी को आदिवासी जिला घोषित करने संबंधी मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू जी के नाम पत्र सौंपा l मयूरभंज उड़ीसा से दिल्ली तक के तिरंगा पैदल यात्रा सुकूलाल मरांडी के नेतृत्व में करुणाकर सुरेन, लक्ष्मीकांत वास्के, बादल मरांडी,सावना मुर्मू शामिल रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के प्रबुद्ध जनों द्वारा आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़े गंड़ेविया एक्ट व स्टेट का दर्जा प्राप्त दुद्धी के लोक संस्कृति एवं परंपराओं को साझा करते हुए आदिवासी जिला दुद्धी को घोषित कराए जाने में महामहिम राष्ट्रपति का सहयोग की अपेक्षा तिरंगा पैदल यात्रा टीम को ज्ञापन सौंपकर किया l