दुद्धी बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत।

- 197 अधिवक्ता गणों द्वारा 23 को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार संघ चुनाव में अध्यक्ष सचिव समेत कई उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज रविवार होने के बावजूद भी सभी प्रत्याशी अधिवक्ता साथियों के घर – घर जाकर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान किए जाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। 2023 – 24 के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु कुलभूषण पांडेय,रामपाल जौहरी बलवंत सिंह तथा सचिव पद के लिए बबीता गुप्ता दिनेश कुमार, संजय कुमार कनौजिया सहित कई पदों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमाइश में लगे हुए हैं। हर पद के प्रत्याशी अधिवक्ता साथियों के पास जाकर बार संघ के उत्थान के अलावा तमाम तरह के अधिवक्ताओं से वादा कार्य करने के लिए कह रहे हैं। अधिवक्ताओ को इस बार मतदान के लिए काफी उत्सुकता देखा जा रहा है। अध्यक्ष और सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना प्रबल नजर आ रहा है। इस चुनाव में कौन बाजी मारेगा यह कहना अभी मुश्किल होगा। लेकिन सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ संपर्क अभियान कर अपने पक्ष में मतदान कराने की जुगत में लगे हुए हैं। सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशी अपने अधिवक्ता साथियों के यहां पहुंचकर संपर्क स्थापित करने में रात-दिन एक किए हुए हैं। इस कड़ी मेहनत में कौन प्रत्याशी सफलता प्राप्त करता है यह मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा की अध्यक्ष और सचिव पद का सिरताज किसके ऊपर होगा। प्रत्याशियों के सहयोगी साथी भी अपने सहयोगी का प्रचार प्रसार का कमाल संभाल लिए है और अपने स्तर से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं। उधर सोमवार को होने वाले चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी और चुनाव अधिकारी लगे हुए हैं। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी रामदुलारे गुप्त ने बताया कि 23 जनवरी सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मतदान पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक होगा। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय रविकांत सिंह कृष्ण देव ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 बजे मतदान के बाद मतों की गणना की जाएगी। तत्पश्चातउम्मीदवारों के परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस बार चुनाव में 175 अधिवक्ता मतदाता अपने बार संघ के अध्यक्ष सचिव के अलावा अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे।