बकरी खोजने निकला युवक करंट लगने से हुई मौत।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ के जंगल में जंगली जानवर मारने के लिए जीआई नंगा तार बिछाया गया था जिसमें विद्युत प्रवाहित होने के कारण रात के अंधेरे में बकरी खोजने गए युवक को करेंट लगने से युवक मौके पर हुई मौत क्षेत्र में फैला सनसनी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की मध्य रात्रि जंगली जानवर मारने के लिए बिछाए गए विद्युत तार के चपेट में आने से मृतक राकेश गौड़ उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र राम किशुन गौड़ निवासी पतगडी, जवाडी डांड कोटा की मौत हो गई।इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत चौकी इंचार्ज अरविंद गुप्ता व पीआरबी 112 द्वारा अग्रीम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया
इस सम्बंध मृतक के पिता राम किशुन ने बताया कि तीन बकरी देर रात तक घर पर नही आई थी, जिसको खोजने के लिए हम दोनो पिता पुत्र घर से एक किमी दूर निकल गए थे, अज्ञात लोगों ने जंगली जानवर मारने के लिए जमीन से एक से डेढ़ फीट ऊंचा शटरिंग में होने वाला नंगा पतला तार बिछाया गया था जिसमे विद्युत प्रवाहित हो रही थी रात के अंधेरा होने की वजह से हम दोनो लोगों को दिख नहीं सका जिसमे मेरा बेटा राकेश चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई
इस सन्दर्भ में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि विद्युत करेंट के चपेट में आने से राकेश की मौत हो गई है, शव का पंचनामा करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।