सड़क सुरक्षा को लेकर दुद्धी में मानव श्रृंखला का आगाज,लोगों यातायात सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए किया गया जागरूक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र।आज दिन सोमवार को उप जिलाधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयन्ती पर मानव श्रृंखला के आगाज से स्कूल व कालेज के सभी छात्र छात्राओ द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क पर गाड़ी से चलने वाले लोगों को सुरक्षा के साथ चलने के लिए जैसे टू व्हीलर पर चलने पर हेलमेट लगाकर साथ चार चक्का में बैठकर चलने पर बेल्ट लगाकर चलने पर प्रेरित किया साथ लोगों को जागरूक किया गया।

जिसमे सभी स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर इस श्रृंखला का हिस्सा बना,दुद्धी नगर के एन एच 39 पर लगभग 1 किलोमीटर तक बच्चों सहित दुद्धी नगर के सभी प्रतिष्ठानों ने भी इस सड़क सुरक्षा को लेकर इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बना।शैलेंद्र मिश्रा उप जिलाधिकारी दुद्धी ने लोगों को प्रेरित करते हुए लोगों को सन्देश के माध्यम से वाहन से चलने वाले लोगों को नशा कर गाड़ी ना चलाए साथ गाड़ी से चलते वक्क्त हेलमेट का इस्तेमाल करें ताकि होने वाली सड़क दुर्घटना से बचा जा सकें।बीआरसी दुद्धी में आए सभी लोगों को शपथ दिलाया।

दुद्धी महिला थाना व पुलिस चौकी में दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत रॉय ने महिला थाना प्रभारी सविता सरोज व चौकी इंचार्ज संजय सिंह के अगुवाई में पुलिस के जवान सहित पीएसी बल को भी सड़क पर चलते वक्क्त हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया जवानों को दिलाया सपथ। मानव श्रृंखला में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति यातायात सुरक्षा संबंधी स्लोगन एवं पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया l

इस मौके पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या दुद्धी,सुरेंद्र कुमार अग्रहरि बीजेपी,जितेन्द्र चन्द्रवंशी,अरुणोदय जौहरी अधिवक्ता, राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्वेता सिंह, स्काउट प्रशिक्षक अध्यापक गण,रीता राय,अविनाश कुमार वाह वाह(गुरूजी),गुड्डू जौहरी सहित काफी संख्या में इस महाश्रृंखला का हिस्सा बने।सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत रॉय साथ पुलिस चौकी कस्बा इंचार्ज संजय सिंह अपने पुलिस व पीएसी बल के साथ एस आई एनामुल हक्क अधिक संख्या में पुलिस बल को लेकर तैनात रहे।