अधिवक्ता विष्णु सिंह को पितृ शोक पर बार एसोसिएशन ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।

- दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल शोक संतप्त अधिवक्ता के घर पहुंचे।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन व दुद्धी बार एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर विष्णु सिंह एडवोकेट ग्राम मझौली दुद्धी निवासी के पिता सेवानिवृत्त लेखपाल उदयलाल कि आज प्रातः लगभग 70 वर्ष की उम्र में निधन हों गया को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर अधिवक्ता साथी के पिता की मृत्यु को लेकर आज शोक सभा का आयोजन मुंसिफ कोर्ट परिसर में किया गया l 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से अधिवक्ताओं ने प्रार्थना किया और न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा किया।

तत्पश्चात दुद्धी बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी के नेतृत्व में योगेंद्र प्रसाद रवानी,नरेन्द्र गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता छोटे लाल अग्रहरी एडवोकेट अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल उनके निवास स्थान मझौली जाकर शोक संतप्त अधिवक्ता साथी विष्णु सिंह व परिजनों को ढांढस बंधाया। शोक सभा में दर्जनों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
