खंड विकास अधिकारी दुद्धी द्वारा हाई मास्क लाइट टेंडर फार्म नहीं जाने की जिलाधिकारी से की शिकायत।

दुद्धी सोनभद्र – जितेनद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र सांसद राज्यसभा हरदीप पुरी द्वारा विकास खण्ड दुद्धी में भेजे गए 6 हाई मास्ट लाइट का टेन्ड र फार्म खण्ड विकास अधिकारी द्वारा न दिए जाने के सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदय से शिकायत की। डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी द्वारा कहा गया सांसद हरदीप पूरी जी के विकास निधि से विकास खण्ड दुद्धी में 6 हाई मास्ट लाइट का टेन्डर निकला था , जिसकी अन्तिम तिथि आज दिनाँक 24 जनवरी 2023 है। कई बार टेन्डर फार्म हेतु खण्ड विकास अधिकारी से कहा गया कि टेंडर फार्म दिलवा दीजिए लेकिन उनका कहना था कि जिले पर बात करके देंगे, लेकिन अन्तिम तिथि होने के बावजूद टेन्डर फार्म नही दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा का आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया है l