अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बार काउंसिल के आह्वान पर टोकन हड़ताल में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन न्यायिक कार्य से रहे विरत।

दुद्धी सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दुद्धी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए प्रथम टोकन अर्थात सांकेतिक हड़ताल बाह में काली पट्टी बांधकर 6 सूत्रीय मांग पत्र ₹5 लाख तक अधिवक्ताओं का मुफ्त चिकित्सा बीमा अथवा आयुष्मान से जोड़े जाने , उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावो का यथा शीघ्र निस्तारण करने , जिले में अधिवक्ताओं का चेंबर निर्माण कराने, अधिवक्ता एवं पत्रकारों की मृत्यु पर एक समान धनराशि प्रदान कराने , 60 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन चालू करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने संबंधी मांग पत्र एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा के अनुपस्थिति में स्टोनो बाबू मालवीय को दिया गया l
ज्ञात कराना है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी के आह्वान पर चार दिवसीय हड़ताल का प्रथम दिन आज टोकन हड़ताल, द्वितीय दिनांक 30 जनवरी 2023 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, 7 फरवरी 1 2023 को एक दिन न्यायिक कार्य से विरत रहकर परिसर में पुतला दहन, 15 फरवरी 2023 को विधानसभा लखनऊ का अधिवक्ताओं द्वारा घेराव किया जाना सुनिश्चित है l उक्त संदर्भ में आज अधिवक्ता गर्मजोशी के साथ तल्ख मुद्रा में जमकर नारेबाजी कर जनहित के मांग को लेकर मुंसिफ कोर्ट से तहसील परिसर तक प्रदर्शन किया l
इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट,सचिव दिनेश कुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष पवन कुमार दुबे,ओम प्रकाश अग्रहरि, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन जौहरी, सचिव प्रशासन घनश्याम यादव, सह सचिव प्रकाशन यशवंत कुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव,जवाहर लाल अग्रहरी, शिव शंकर गुप्ता, राकेश कुमार श्रीवास्तव,विष्णु कांत तिवारी,नंदलाल अग्रहरी, संतोष कुमार जायसवाल, राकेश कुमार अग्रहरी, आशीष कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि, इंद्रेश सिंह, उमेश गुप्ता, राजेश अग्रहरि,जितेंद्र उपाध्याय, विनोद मिश्रा, सत्यनारायण गुप्ता, रविंद्र यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे l