gtag('config', 'UA-178504858-1'); अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध जताया विरोध। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध जताया विरोध।

  • – 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा।
  • – यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने की मांग।

सोनभद्र– सोनप्रभात – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – रविकांत गुप्ता 

सोनभद्र । यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। साथ ही अपने 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा।
सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में अपने 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। जिसमें अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने, 5 लाख रूपये स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क कराए जाने के लिए आयुष्मान योजना से जोड़े जाने, अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था दिलाए जाने के साथ ही वकीलों के बैठने के लिए चैंबर बनवाए जाने की मांग शामिल रही। ज्ञापन देने वालों में आनंद मिश्र, रमेश राम पाठक, गोविंद मिश्र, संजय पांडे, अखिलेश मिश्र, सुरेश सिंह, अरुण सिंघल, धीरज पांडे, शारदा प्रसाद मौर्य, दिनेश पाठक, राजेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।

उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का छह सूत्रीय मांगों में प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए। जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए। अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धन राशि दिया जाए। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए और प्रदेश में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज के दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 30 जनवरी को राज्य के सभी जिलों के अधिवक्ता जिला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा सात फरवरी को एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और कचहरी परिसर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकेगे और अंतिम चरण में 15 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता लखनऊ में एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन में हीरालाल पटेल, राजबली चौबे, राजेश सिंह, दयाराम यादव, अतुल प्रताप पटेल, पवन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,महेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, मृगराज सिंह, अरुण कुमार सिंघल, विरेंद्र कुमार सिंह, राम सजीवन चंद्रवंशी, फूल सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close