क़स्बे में रही गणतंत्र दिवस की धूम, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा दुद्धी क्षेत्र।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी। सम्पूर्ण क़स्बे के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आज गणतंत्र दिवस धूम रही। सुबह क़स्बा व क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों के मिडिल व इंटरमीडिएट छात्रों ने विद्यालय पहुँच कर ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी व वीर शहीदों को नमन किया| वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत अमर वीर शहीदों को याद किया गया|

क़स्बा स्थित सेंट मेरी स्कूल ,सेंट जेवियर्स ,जेम्स इंग्लिश स्कूल ,डीपीएस स्कूल में ध्वजारोहण के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी वहीं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,वहीं दूसरी ओर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा , दुद्धी ब्लॉक पर प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार सिंह ,ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एबीएसए महेंद्र मौर्या, दुद्धी कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय , महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ,राजकीय आईटीआई में प्रिंसिपल जीएस यादव , राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक , क्रय विक्रय कार्यालय पर अध्यक्ष रामेश्वर राय ,डीसीएफ कार्यालय पर अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि , लैम्पस पर अंजनी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। वही डीएलसी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए तथा झंडारोहण विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार ने किया।

सोनांचल इंटर कॉलेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने विद्यालय में झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने झंडारोहण पर झंडे को सलामी दी। वहीं सिविल बार संघ के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने झंडारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा विद्यालय में झंडारोहण कर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सिंह ने तिरंगे झंडे को सलामी दी।