बभनी /सोनभद्र – लल्लन गुप्ता – विजय यादव – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के धनखोर गांव में जोखन सोनी के घर से बसुरी बांध तक मे हो रहे रोड में रिन्यूअल कार्य में घोर भ्रष्टाचार, एवम मानक विरुद्ध कार्य ठेकेदार द्वारा अधिकारियों के मिलीभगत से कराए जा रहे हैं, मंडल महामंत्री बभनी बुद्धिराम सिंह द्वारा रोड को खोद कर देखा गया तो आसानी से गिट्टी बाहर निकल रही है, गिट्टी में पर्याप्त डामर का प्रयोग नहीं किया गया है और उगे हुए रोड पर घास फूस धूल को अच्छी तरह साफ नहीं किया जा रहा है, उसी धूल घास पर डामर युक्त गिट्टी बिछा दिया जा रहा है।
मुंशी राजू द्वारा बताया गया कि गिट्टी में पर्याप्त मात्रा में डामर नहीं है, परन्तु मैं क्या कर सकता हूं जैसा ठेकेदार, जे ई का निर्देश है कार्य हो रहा हैं, मुंशी द्वारा ठेकेदार का नाम रामप्रकाश यादव और जे ई का नाम रामाश्रय यादव बताया जा रहा है।
मंडल महामंत्री बभनी बुद्धिराम सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवम ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।