मुख्य समाचार
लिलासी पंचायत भवन में जरुरतमंदो में बटा कम्बल, विधवाओं को मिली वरीयता।

लिलासी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत लिलासी गांव स्थित पंचायत भवन में जरुरतमंद में ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल की उपस्थिति में कंबल वितरित किया गया।

दुद्धी तहसील और ग्राम लिलासी लेखपाल मकबूल अहमद के प्रयासों पर कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हो सका। इस मौके पर लिलासी ग्राम पंचायत सदस्य सफीक आलम राम दुलार शिव प्रसाद और ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल समेत लाभार्थी मौजूद थे।