दुद्धी : PWD निर्माणाधीन सड़क को लेकर विवाद, निर्माण कार्य रुका।

- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शिलान्यास सड़क निर्माणाधीन मार्ग पीडब्ल्यूडी,ग्रामीण एवं काश्तकार के बीच उलझा काश्तकार द्वारा निर्माण को लेकर 112 नंबर डायल कर प्रधान प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने रोक लगाई।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सटे पर्यटन के रुप में चिन्हित कैलाश कुंज मन्दिर /(लव कुश पार्क) मलदेवा, करमदाहा, बीडर मार्ग जो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा शिलान्यास सिलापट्ट लगा एक करोड़ 96 लाख 79 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत सड़क जो पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन है इन दिनों विगत कई माह से विवाद की भेंट चढ़ गया है । उक्त सड़क की लंबाई 2.500 किलोमीटर लंबी है जिससे हजारों की ग्रामीण आबादी उक्त सड़क से लाभान्वित होगी, पर कई बार निर्माण को लेकर विवाद जो माननीय न्यायालय में भी जा चुका है पर आज अचानक कतिपय मिस्त्री लेबर सड़क निर्माण में प्रयुक्त गिट्टी को हटाकर निर्माण कार्य करने लगे जिसकी भनक मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जयसवाल के नेतृत्व में स्थल पर निर्माण को लेकर रोष जताते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 डायल कर निर्माण कार्य करने वाले मिस्त्री मजदूर को पुलिस थाने ले गई l और निर्माण कार्य बंद करा दिया।

सूत्रों और शिकायतकर्ता की माने तो उक्त सड़क के निर्माण में आंशिक रूप से प्रभावित कुछ जमीन काश्तकार की है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में चल रहा है बावजूद उसपर न्यायालय की बिना किसी आदेश के निर्माण कार्य किया जा रहा था, जबकि वह आम आदमी के लिए आवागमन का मार्ग रहा है। माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल, पूर्व विधायक हरिराम चेरो के पहल पर उक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी से कराया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है आंशिक रूप से प्रभावित काश्त की जमीन पर मात्र विवाद है। जिसका अभी तक समाधान नहीं निकला है। बावजूद निर्माण का कार्य कराया जाना माननीय न्यायालय के यथास्थिति आदेश की अवहेलना हैं। ग्रामीण एवं काश्तकार के बीच जनहित के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम एवं प्रशासनिक अधिकारी के सूझबूझ से उक्त विवाद का निराकरण कराया जाना न्याय संगत होगा।

शासन द्वारा आवंटित धन लगभग दो करोड़ की पास होने के बाद इस प्रकार का विवाद से पीडब्ल्यूडी एवं ग्रामीण व काश्तकार के बीच का नूरा कुश्ती की भेंट जनहित का निर्माणाधीन चढ़ गया है। इस मौके पर प्रदर्शन में जिला उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री जसवंत सिंह मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जयसवाल, छोटे लाल अग्रहरि एडवोकेट, गोरखनाथ अग्रहरि, अवधेश शर्मा, मदन शर्मा, मेराज कादरी, बरकत खान, औरंगजेब, महेश कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण मौके पर प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।
