gtag('config', 'UA-178504858-1'); Forest Gaurd: वन विभाग में 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का शानदार मौका, देखें पूरा विवरण। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारनौकरी,टेक्नोलॉजी एवं उद्योगप्रकृति एवं संरक्षण

Forest Gaurd: वन विभाग में 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का शानदार मौका, देखें पूरा विवरण।

सोन प्रभात न्यूज डेस्क / (Jobs Info) Forestry Services (Forest Gaurd) वन रक्षक भर्ती

यदि आप सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं और आप कम से कम 12 वीं पास है तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है, वन विभाग ने वन रक्षक (FOREST GAURD)  और वन्य जीव रक्षक (WILD LIFE GAURD) पदों के लिए आवेदन मांगा है। तो आइए समझते है क्या अर्हताएं और कैसे इस फॉर्म को भरना है।

कौन कौन भर सकता है इस फॉर्म को ?

सामान्यत इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं मांगी गई है। साथ ही PET (UPSSSC) परीक्षा 2022का स्कोर कार्ड। पी ई टी परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी इस फॉर्म को भर पाएंगे

कुल कितने है पोस्ट, आयु सीमा और फीस ?

वनरक्षक (FOREST GAURD)  के लिए 693 पोस्ट जबकि वन्य जीव रक्षक (WILD LIFE GAURD  के लिए 16 पोस्ट है कुल 709 पदों पर भर्ती होनी है। इस पोस्ट के लिए 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने का फीस सभी अभ्यर्थियों के लिए मात्र 25 रूपये रखी गई है।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी ?

एक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा में आपका फिजिकल टेस्ट और दौड़ शामिल है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 168 सेमी (सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति) जबकि अनुसूचित जनजाति 160 सेंटीमीटर ऊंचाई मांगी गई है। साथ ही सीने का फुलाव 5 सेमी अनिवार्य है और सीना क्रमशः 84 और 82 सेमी होना चाहिए।

महिला सामान्य, अनुसूचित जाति और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी और अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेमी ऊंचाई होना अनिवार्य है। साथ ही वजन 45 से 58 किलो तक निर्धारित किया गया है।

 

यहां से लिंक पर क्लिक कर जानें पूरा विवरण और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

सबसे बड़ी परीक्षा दौड़ की है?

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 25 किमी दौड़ पूरा करना होगा उसके साथ ही 10 किलो वजन अपने साथ लेकर। महिला अभ्यर्थियों को यही दौड़ 14 किमी की होगी जो उन्हे 4 घंटे में पूरा करना होगा। यदि आप इच्छुक है इस फॉर्म को भरने के लिए तो यह फॉर्म 20 सितंबर 2023 से भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि है 10 अक्टूबर 2023 तक है साथ ही 17 अक्तूबर तक फॉर्म में संशोधन हो सकेगा।

ALSO READ : 

IDBI Bank Junior Assistant Manager Vacancy : 20 से 25 साल की उम्र वाले ग्रेजुएट अभ्यर्थी भर सकते हैं फॉर्म, पढ़े पूरी खबर।

JOIN FORESTRY SERVICES

 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close