चोपन ने रोमांचक मुकाबले में अनपरा को 6 रनों से हराया
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर चल रजे 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला चोपन व अनपरा के बीच खेला गया
टॉस चोपन की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया चोपन की ओर से निर्धारित 20 ओवरों में 19.1ओवर में सभी विकेट खो कर 163 रन पर आल आउट हो गयी चोपन की ओर से तैमूर ने 30 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली व बबलू ने 22 व प्रभात ने 33 रन की पारी खेली अनपरा के ओर से अंकित ने 28 रन खर्च कर दो विकेट लिया व विश्व जीत ने 17 रन खर्च कर दो विकेट लिये रनों का पीछा करते हुए अनपरा की टीम 19.4 बॉल पर 157 रनों पर आल आउट हो गयी अनपरा की ओर से विश्वजीत ने 39 रन,लव वर्मा ने 25 रन,आलोक ने ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेल मैच में रोमांच ला दिया पर अपने टीम को जीत न दिला सके चोपन के बॉलर कृष्णकांत 28 रन खर्च कर 3 विकेट लिया, अभिषेक व हर्षन को दो दो विकेट मिले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैमूर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अग्रहरी,कमेंटेटर विवेक शाही व शेरू रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल व स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।