म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर चल रजे 19वा अन्तर्राजिय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला कानपुर व जमशेदपुर के बीच खेला गया। टॉस कानपुर की टीम ने जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला कर जमशेदपुर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जमशेदपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खो कर 146 बनाया जमशेदपुर के बल्लेबाज सत्यम ने नाबाद 47 बाल पर 62 रनों की पारी खेली व आर्यन 22 रन अच्छय के18 रन की बदौलत 146 रन बना सकी कानपुर के बॉलर राहुल तिवारी 31 रन खर्च कर 2 विकेट लिया व जितेश ने मात्र चार ओवरों में छः रन दे काफी किफायती बॉलर रहे रनों का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने 15 ओवरों 4 विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया कानपुर की ओर से जितेश ने
19 गेंद में 49 रनों की आतिसी पारी खेली व राहुल तिवारी 35 व आलोक ने 33 रन बनाया जमशेदपुर की ओर से पंकज ने 26 रन देकर दो विकेट लिया मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये जितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
दौरान कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा, सत्यपाल सिंह,विशाल जायसवाल,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,महामंत्री अजित सिंह सचिव राजन गुप्ता अंपायरिंग की भूमिका में ,शमसाद अली,कमेंटेटर विवेक शाही व सुहैब अंसारी रहे स्कोरिंग की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल व स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आशीष अग्रहरी ने निभाई।