टिपर से कुचलकर 5 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी हाथी नाला मार्ग के बीडर गांव में आज दोपहर करीब 1 बजे टीपर गाड़ी से कुचल कर करीब 5 वर्षीय आदित्य पुत्र संजय निवासी बीडर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टी पर डाला से गिट्टी लादकर दुद्धी की तरफ आ रहा था कि हाईवे सड़क किनारे से अपनी मां के साथ आगनबाड़ी स्कूल में पढ़ कर घर लौट रहा था और टिपर की चपेट में आ गया। जिससे बालक पूरी तरह से कुचल गया, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने चालक समेत गाड़ी हो अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।