ट्रेलर व हाईवा की आमने सामने टक्कर में एक की मौत एक गंभीर।

डाला – सोनभद्र / संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला,सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के आस पास अनियंत्रित ट्रेलर और हाइवा में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक चालक की मौत हो गई व दूसरा गम्भीर घायल हो गया।

हाथीनाला थाना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग बजे एक ट्रेलर रेनुकूट से हाथीनाला के तरफ आ रही और हाइवा हाथीनाला से रेनुकूट के तरफ जा रही थी कि हथवानी मोड़ से पहले दोनों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें रेनुकूट के तरफ से आ रहे वाहन का चालक श्याम नारायण विश्वकर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी डीबुलगंज हाल पता अटलनगर थाना अनपरा का मौके पर ही मौत हो गया एवं दूसरे वाहन का चालक श्रवण निवासी विंढमगंज जो गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु एवं घायल को दुध्धी भेजवा दिया गया।
वही राहगीरों ने बताया कि दोनों वाहनो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए।